हिमाचल लोकहित पार्टी के वरिष्ट महामंत्री श्यामा शर्मा, पूर्व विधायक नवीन धीमान व् धर्मचंद गुलेरिया एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी टिक्कू ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ती में भाजपा सहप्रभारी श्याम जाजू के हिमाचल लोकहित पार्टी के बारे में की गई टिपण्णी पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा है की भाजपा के सहप्रभारी को हिलोपा के कारण चुभन नहीं होनी चाहिए और सलाह भी दी की उन्हें चुनाव में मिली हार को स्वीकार कर लेना चाहिए और बजाये हिलोपा के उन्हें अपनी पार्टी के कामों पर धयान देना चाहिएl
प्रदेश कार्यालय प्रभारी टिक्कू ठाकुर ने जाजू के उस बयान जिसमें उन्होंने ने कहा था की पार्टी को चुनाव तैयारिओं के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला पे चुटकी काटते हुआ कहा की क्या वे बतोर सह प्रभारी पिछले दो साल से हिमाचल में सैर-सपाटा ही कर रहे थेl
हिलोपा नेता ने आगे कहा है की वर्तमान में हुए विधान सभा चुनावों के दौरान या बाद में हिलोपा का एक भी कार्यकर्ता या नेता भाजपा में नहीं गया और भाजपा के नेता व्यान देते रहे की हिलोपा के नेता उनके संपर्क में है लेकिन हिलोपा के नेता और कार्यकर्ता बधाई के पात्र है की पार्टी के साथ चट्टान की तरह खड़े रहेl हिलोपा ने भाजपा के सहप्रभारी को गलत बयानबाज़ी करने के लिए माफी मांगनी की हिदायत दीl
हिलोपा नेताओं ने भाजपा के इस तर्क को भी हास्यप्रद बताया है की भाजपा की हार गलत टिकट आबंटन से हुई जबकि ये सभी भाजपा के बड़े नेता टिकट को बाटने में तरह तरह की गोटिया फिट करते रहें और एक-एक विधान सभा हलके से कई लोगों को टिकट का सपना दिखाते रहेंl हिलोपा नेताओं ने हिदायद दी है की अगर भाजपा से चुक हुई है तो उन्हें स्वीकार करेंl इन् नेताओं ने अग्गे कहा की भाजपा को हिलोपा के भविष्य की चिंता करने की भी कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि पार्टी से जुड़े लोगों को अपने सामर्थ्य और पार्टी के भविष्य पर पूरा भरोसा हैl उन्होंने कहा की जनता का जो समर्थन विधानसभा चुनाव में मिला वो प्राणवायु की तरह था और संगठन को और मजबूत करने के लिए पार्टी का हरएक सदस्य कार्यरत रहेगाl