वर्तमान सरकार द्वारा 100 करोड़ से निर्मित होने वाली पराला सब्जी मंडी प्रोजेक्ट को विराम देने के फैसले पर स्थानिया लोगो और व्यापारी कड़ा विरोध कर रहे हैl स्थानिया लोगो का कहना है की दो राजनैतिक पार्टी के वर्चस्व की लडाई मे आम जनता को जूझना पद रहा हैl

पिछली भाजपा सरकार ने पराला में सब्जी मंडी बनाने का फैसला लिया था और काम भी शुरू कर दिया थाl इस प्रोजेक्ट पर अब तक 3.39 करोड़ रुपए भी खर्च किए जा चुके हैं और 12 करोड़ रुपए से अधिक के टेंडर भी आबंटित किए जा चुके हैं।

स्थानिया लोगो को मंडी के खुलने के बाद नए रोज़गार उत्पन होने की आस थी पर कांग्रेस द्वारा संचालित प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद यंहा के लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैl स्थानिया लोगो ने बागबानी मंत्री विद्या स्टोक्स और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया हैl