शिमला जिले के चोपाल विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बम्टा व माटल में भीषण अग्निकांड से करोड़ा रुपए की संपत्ति जलकर रख हो गयी है। सुखा मौसम होने कि वजह से चंझाल पुल के पास घासनी से फैली आग अनियंत्रित होकर चंद मिनटों में ही कशाह गांव पहुँच गयी और तीन मकान सहित एक गौशाला व सेब के कई बागीचे और कई घास की टोलिओं को खाक कर गयी।
आगजनी की घटना में करीब एक करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। प्रशासन की ओर से एसडीएम चौपाल ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों को दस दस हजार रुपये की फौरी राहत दी है। विधायक बलबीर वर्मा ने बताया कि प्रभावितों को शीघ्र ही हर संभव सहायता प्रदान करने के प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं और वह खुद जल्दी ही प्रभावित लोगों से मिलेंगेl
सर्दिओं के मौसम में शिमला के उपरी क्षेत्रों में आगजनी कि समस्या आम है और किसी भी तरह कि दमकल वयस्था न होने कि वजह से हर साल करोड़ो रूपये कि संपती आग में खाक हो जाती हैl