शिमला: शिमला जिला के विशेष क्षेत्रों में जहां जुगी-झोंपड़ी या घूमन्तु लोगों के निवास हैं इन क्षेत्रों में 24 नवम्बर से 26 नवम्बर तक पोलियों प्रतिरक्षण का विशेष अभियान चलाया जाएगा । यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट डी.के रत्न ने बताया कि यह अभियान शिमला शहरी, मशोबरा, ननखरी, नेरवा और चौपाल खण्डों में चलाया जाएगा जिसके तहत 1039 बच्चों को पोलियों प्रतिरक्षण की खुराक दी जाएगी ।
इस अभियान के लिए इन खंडो में 56 स्थानों चिनहित कर दिया गया है और इस कार्य के लिए 14 टीमों का गठन किया गया है । उन्होंने गैर सरकारी संगठनों से आग्रह किया है कि इस कार्य को सफल बनाने में इन क्षेत्रों में प्रचार करें ताकि सभी बच्चों को पोलियों प्रतिरक्षण की दवा मिल सके ।