भाजपा सरकार के कार्यकाल में आबंटित उचित मूल्यों की दवाइयों की दुकानों के आबंटन में धांधली की शिकायतों के मिलने के बाद खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली इसकी जांच कर रहे है और इसी लिए दुकानों के आबंटन की सभी फाइलें भी मंगवा ली हैं। खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली ने संकेत दिए है की अनियमितताओं की तह तक जांच की जायेगी और अगर कोइ भी अनियमितता आबंटन के दौरान पाई गयी तो उन दवाइयों की दुकानों के लाइसेंस रद्द हो जायेंगे हैं।
सुचना के अनुसार प्रदेश में ऐसी 35 से अधिक उचित मूल्य की दवाइयों की दुकानें हैं, जो संदेह के घेरे में हैl शिकायतों करताओं का आरोप है की पिछली सरकार ने पिक एंड चूज की नीति को अपनाते हुए अपने चहेतों को इसका लाभ दिया है और इसी आधार पर नयी सरकार अब जांच कर रही हैl