हिमाचल लोकहित पार्टी (हिलोपा) अपना पहला स्थापना दिवस दो फरवरी को जिला काँगड़ा के पालमपुर में मनाने जा रही हैl स्थापना दिवस की अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष तथा कुल्लू के विधायक महेश्वर सिंह करेंगे इसका आयोजन आर्य समाज मंदिर हाल में सुबह 11 बजे किया जायेगाl

प्रदेश कार्यालय प्रभारी टिक्कू ठाकुर ने कहा की पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक 1 फरवरी को शाम 5 बजे लोक निर्माण विभाग के पालमपुर रेस्ट हाउस में होगी जिसमे अध्यक्षता महेश्वर शिंह करेंगे और इस बैठक में सभी जिला अध्यक्षों के साथ साथ पार्टी के अन्य सभी बड़े नेता दुलो राम, बाबू राम मंदयाल, कर्म देव धर्माणी, ख़ुशी राम बालनाहता, श्यामा शर्मा, नवीन धीमान, सरिता हंडा, रविंदर मछान तथा पार्टी महामंत्री डॉ धर्म चाँद गुलेरिया भाग लेंगेl प्रदेश पदाधिकारियों की इस बैठक में पार्टी के संगठन, वर्तमान राजनेतिक स्थिति तथा हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव पर भी विस्तार में चर्चा होगीl

टिक्कू शर्मा ने आगे कहा की 2 फरवरी की बैठक में प्रदेश के राजनेतिक परिदृश्य पर राजनेतिक प्रस्ताव पास किया जायेगा तथा पार्टी के लिए यह कार्यक्रम बहुत महतवपूर्ण है जिसके आयोजन का काम उपाध्यक्ष दुलो राम के पर्यवेक्षण में हो रहा हैl टिक्कू ठाकुर ने कहा की पार्टी प्रदेश की राजनीती में अपना भविष्य देख रही है और आगामी चुनाव में पूरी ताकत से साथ चुनाव लडेगीl