विधानसभा अध्यक्ष के लिए बृज बिहारी लाल बुटेल के नाम पर काफी कशमकश के बीच आम सहमती बनने के बाद अब प्रदेश कांग्रेस में पार्टी अध्यक्ष पद के लिए जह्दोजह्द शुरू हो गयी हैl
जंहा एक ओर असंतुष्ट खेमा बृज बिहारी लाल बुटेल के विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद जोश से भर गया है, वंही दूसरी ओर वीरभद्र सिंह खेमा प्रदेश पार्टी अध्यक्ष के पद पर अपना ही कब्ज़ा रखने की पूरी फ़िराक में होगाl
असंतुष्ट खेमे ने बुटेल की विधानसभा अध्यक्ष के तोर पर ताजपोशी के लिए पार्टी हाई कमांड तक जोरदार पैरवी की थी, जिसमे उन्होंने प्रदेश में पार्टी के अंदर संतुलन के मुदे पर पार्टी हाई कमांड से हस्तक्षेप करवाया थाl वंही पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के लिए भी असंतुष्ट खेमा आशा कुमारी और सुखविंदर सिंह सुखु के नाम की पेरवी कर रहा है वंही वीरभद्र सिंह की ओर से हर्ष महाजन, गंगू राम मुसाफिर और चन्द्र कुमार के नामों की वकालत कर रहा हैl
बहरहाल अभी किसी भी तरह की भविष्यवाणी करना उचित नहीं होगा पर प्रदेश अध्यक्ष के लिए भी कांग्रेस की अंतर्कलह के फिर से बाहर आने के संकेत मिल रहे हैl जंहा असंतुष्ट खेमा मंत्रिमंडल और राजनेतिक नियुक्तिओं पर पक्षपात की बात कह रहा है और पार्टी हाई कमांड के हस्तक्षेप के लिए दबाव ड़ाल रहा है और इसी आधार पर प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए भी पेरवी कर रहा है, वंही दूसरा खेमा पार्टी में अधिक समर्थन के दम पर अपनी पसंद के उमीदवार को ही प्रदेशाध्यक्ष बनाने की फ़िराक में हैl