नागरिक आपूर्ति मंत्री जी एस बाली के उस निर्णय जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्रयुक्त चार लाख से जयादा राशन के थेलों को नष्ट करके नए थेलों की बात की थी, भाजपा ने कड़ी निंदा की हैl एक बयान में भाजपा प्रवक्ता डॉ अशोक कपाहतिया ने कहा की अटल बिहारी वाजपेयी देश के सम्मानिया नेता व् सफलतम प्रधानमंत्री रहे है और कांग्रेस की सरकार के इस तरह के निर्णय नकारात्मक व् विद्वेषपूर्ण राजनीती से प्रेरित हैl

भाजपा प्रवक्ता ने कहा की खाद्य आपूर्ति मंत्री को यह नहीं भूलना चाहिए की कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों स्वर्गीय राजीव गाँधी के नाम देशभर में लगभग 400 योजनायें, संस्थान व् संस्थाए काम केर रही हैl उन्होंने पूछा की प्रजातान्त्रिक देश में क्या केवल नेहरु-गाँधी परिवार के नेताओं के सम्मान को ही एकाधिकार प्राप्त है?

भाजपा प्रवक्ता ने कहा की ऐसे निर्णय लेकर कांग्रेस पार्टी की सरकार जंहा एक ओर सरकारी खजाने पर व्यर्थ में अतिरिक्त भार डाल रही है वंही राजनेतिक द्वेष को भी बढावा और नया रूप भी दे रही हैl उन्होंने आरोप लगाया की जबसे कांग्रेस पार्टी की सरकार सता में आयी है तबसे वे राजनेतिक द्वेष की भावना से काम कर रही हैl

भाजपा नेता ने मुख्वामंत्री वीरभद्र सिंह से अनुरोध किया है की वे प्रदेश के प्रमुख नेता होने के नाते इस मामले में व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करके एक परम्परा को स्थापित करेंl