शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा में कहा की धर्मशाला शहर में बढ़ते भवन निर्माण के दबाव को कम करने और इसकी प्राकृतिक सुन्दरता को बरकरार रखने के लिए धर्मशाला के समीप चैतड़ू में न्यू धर्मशाला के नाम से एक नया सैटेलाइट टाउन स्थापित किया जाएगाl सुधीर शर्मा ने कहा की यह शहर हर आधुनिक सुविधा से परिपूर्ण होगाl

केंद्रीय मंत्री ने कहा की इस प्रक्रिया को गतिशीलता देने के लिए हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के साथ शीघ्र ही बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें न्यू धर्मशाला सैटेलाइट टाउन स्थापित करने के लिये कार्ययोजना तैयार करके इसकी प्रक्रिया आरम्भ की जाएगीl

कांग्रेस नेता ने कहा की यह प्रक्रिया कांग्रेस पार्टी के पिछले शासनकाल के दौरान ही आरम्भ की गई थी और आम लोगों से उनकी राय मांगी थी और आवेदन पत्र मांगे गये थेl केंद्रीय मंत्री ने कहा की सबसे जयादा आवेदन धर्मशाला में आये थेl सुधीर शर्मा ने आरोप लगाया की पूर्व भाजपा सरकार ने लोगो के आवेदन वापिस कर दिया गया थे।

केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भी सुधीर शर्मा ने जोर देके कहा की यह प्रोजेक्ट 2007 में कांग्रेस नेत्री सोनिया गाँधी ने धर्मशाला के लिए ही वितरित किया था और यंही पर ही बनेगाl उन्होंने कहा की धर्मशाला के आसपास केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिये 200 एकड़ भूमि उपलब्ध है तथा इस विश्वविद्यालय का कार्य आरम्भ करने के लिये इसका शीघ्र शिलान्यास करने हेतू प्रयास किये जा रहे हैंl

अपने धर्मशाला प्रवास के दोरान आज सुधीर शर्मा ने क्षेत्रीय अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया और अस्पताल में स्वच्छता बनाए रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देंश जारी कियेl उन्होंने कहा की स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर एवं गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल में चिक्त्सिकों एवं पैरा मेडीकल स्टाफ के रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने की बात की। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार लोगों को गुणात्मक एवं सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प हैं तथा सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने को सर्वोंच्च प्राथमिकता दी गई हैं