पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज कर शुरू की जाँच

शिमला। रामपुर में एक बच्चे की इंजेक्शन लगने के मौत हो गई। मृतक के पिता ने आरोप लगाते हुए खनेरी अस्पताल की नर्स के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि नर्स को सही इंजेक्शन का पता था, फिर भी उसने गलत इंजेक्शन लगा दिया। रामपुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, किन्नौर जिले की सांगला तहसील के कनाई गांव निवासी सेमल सिंह ने शिकायत दी है। शिकायत के अनुसार, सेमल 3 फरवरी को अपने 6 वर्षीय बेटे अरिंदम को खांसी होने पर अस्पताल में इलाज कराने आए थे। चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. हरीश नेगी ने जांच की। पर्ची पर दवाइयां लिखीं और उसे एडमिट करने के लिए कहा।

“6 साल के बच्चे की मौत के मामले में अस्पताल प्रबंधन जल्द कमेटी गठित करके जांच शुरू करेगा।” डॉ पदम शर्मा , कार्यकारी MS ख़नेरी अस्पताल रामपुर

Previous articleजयराम सरकार द्वारा खोले 18 कॉलेजों पर सुक्खू सरकार लटकाएगी ताले
Next articleSociety vaccinates stray dogs against rabies in Shimla