36 साल बाद किन्नौर को मिलेगा यूथ कांग्रेस का नेतृत्व

किन्नौर (आरपी नेगी) निगम भण्डारी का यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय हो गया है। युवा कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव में भण्डारी को 40,010 वोट मिले, जबकि कुर्सी की दावेदारी जताने वाले यदोपति ठाकुर को 37,732 वोट से ही संतुष्ट होना पड़ा। अमित पठानिया को कुल 5,998 वोट मिले l एसे में ज़ाहिर है कि निगम भण्डारी का प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय है।

चुनावी प्रक्रिया के अंतिम चरण में अखिल भारतीय युवा कांग्रेस राहुल गांधी के ऑब्जरवेशन में इंटर्व्यू लेगी, जिसमे उम्मीदवारों की वरीयता और उनके द्वारा संगठन में किये कामों के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी जाएगी l

निगम भण्डारी के अध्यक्ष बनने से ज़िला किन्नौर को यूथ कांग्रेस में दूसरी बार नेतृत्व मिलेगा। उल्लेखनीय है कि किन्नौर के पूर्व विधायक स्व. देवराज नेगी 1984 से 1986 तक प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। एसे में अब ज़िला किन्नौर को 36 साल बाद यूथ कांग्रेस का नेतृत्व मिलेगा। बता दे कि निगम भण्डारी किन्नौर के पंगी गाँव से सम्बंध रखते हैं।