शहरी विकास, नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा की शिमला, सोलन, मण्डी और धर्मशाला में नये सेटेलाइट टाउन निर्मित किये जाएंगेl उन्होंने कहा की इसके लिए हिमुडा एवं नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग को छः मास के भीतर नये शहरों को बसाने के लिये भूमि चयन एवं अन्य प्रक्रियाएं आरम्भ करने के निर्देश दिये गये हैंl
इसके साथ साथ शहरी विकास मंत्री ने लम्बे अरसे से लंबित पड़े कायदे से हटकर बने भवनों को नियमित करने के लिए बनाई गई रिटेंशन पॉलिसी में जल्द ही बदलाव करने की भी बात कही और कहा की प्रदेश सरकार जल्द ही कोइ ठोस कदम उठायेगी और आम जनता को राहत देगी। उन्होंने कहा की अनियमित भवनों के साथ इस नई रिटेंशन पालिसी का फायदा वह होटल एवं गेस्ट हाउस ले पाएंगे जो हाउस टैक्स और लग्जरी टैक्स की बराबर अदायगी कर रहे हैं।
अपने धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दोरान बरवाला ग्राम पंचायत के लोगों की मांग पर पंचायत के वार्ड 2, 5 तथा 6 की सभी सड़कों के निर्माण के लिये इसी माह पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करने की भी वचंबद्ता दिखाई और आगे कहा की वह पिछली सरकार के कार्यकाल में बंद किये गये परिवहन बसों के रूटों को भी जल्दी ही बहाल करेंगेंl सुधीर शर्मा ने कहा की बरवाला सड़क के आवश्यक मुरम्मत हेतू लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैंl इसके अतिरिक्त क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये गर्मियों से पहले नये हैंडपम्प और टयूववैल लगाये जायेंगेl अगले सत्र से स्थानीय स्कूल में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ कर दी जाएंगीl वर्ष 2014 में इस विद्यालय में परीक्षा केन्द्र स्थापित कर दिया जाएगाl