भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश को कृषि कर्मण पुरूस्कार से नवाजे जाने का श्रेय प्रदेश के कर्मठ किसानो और पूर्व धूमल सरकार की ग्रामीण विकास व् कृषि योजनाओ को दिया हैl एक प्रेस विज्ञप्ती में प्रदेश प्रवक्ता डॉ अशोक कपहटिया ने कहा की पिछले पांच वर्षों में पूर्व भाजपा सरकार द्वारा सिंचाई, उर्वरक उपलब्धता, ग्रामीण संपर्क व् वर्षा जल संग्रहण की दिशा में किए गए गंभीर प्रयासों के कारण कृषि उत्पादकता में अभूतपूर्व वृदि हुए हैl इसी के परिणाम स्वरुप हिमाचल जैसे छोटे राज्य के प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान मिला हैl
कपहटिया ने व्यंग्य कसते हुए कहा की पूर्व की प्रेम कुमार धूमल की सरकार के कार्यकाल में मिलें विभिन्न राष्ट्रीय पुरस्कारों को ‘फिक्सिंग’ की संज्ञा देकर नकारने वाली कांग्रेस पार्टी बताएं की राष्ट्रपति से मिले इस अवार्ड के बारे में अब उनकी क्या राय है? भाजपा प्रवक्ता ने आशा व्यक्त की की वर्तमान कांग्रेस सरकार पूर्व में प्रारंभ की गयी नीतियों को जरी रखकर व् कृषि विकास की और पूर्ववत समुचित ध्यान देती रहेगी और हिमाचल के किसानों की खुशहाली की दिशा में प्रयास करती रहेगीl