भारतीय जनता पार्टी ने 108 अटल स्वास्थ्य एम्बुलेंस योजना से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम हटाने के राज्य सरकार के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण कहा हैl एक प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा प्रवक्ता डॉ अशोक कपहटिया ने कहा इसे ओछी राजनीती से प्रेरित कहा और कहा की पूर्व प्रधान मंत्री का नाम हटा देने मात्र से न तो लोगों के मन से अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति सम्मान कम किया जा सकता है और न ही भाजपा शासनकाल में सबसे सफल व् सुचारू सूप से चलाई गयी योजना की लोकप्रियता को कम किया जा सकता हैl

भाजपा प्रवक्ता कपहटिया ने कहा की स्वास्थ्य मंत्री ने एक प्रतिक्रियात्मक परम्परा को स्थापित करने की कोशिश कर रहे है जोकि दुभाग्यपूर्ण हैl उन्होंने कहा की केंद्रीय योंजनाओ के तहत मिलने वाला धन कांग्रेस पार्टी की तिजोरी से नहीं आता बल्कि यह देशवासियों का पैसा हैl

उन्होंने कहा की पूर्व भाजपा सरकार ने कांग्रेस पार्टी से सम्बन्ध किसी भी सम्माननीय नेता का नाम किसी योजना अथवा संस्था से कभी नहीं हटाया थाl कांग्रेस सरकार को इस बात का संज्ञान लेकर एक स्वस्थ परंपरा कायम करनी चाहिएl