शहरी विकास, नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा की प्रदेश में बढ़ती बेरोज़गारी की समस्या से निपटने के लिये सरकार द्वारा 500 करोड़ रूपये के निवेश से एक दक्षता विकास निगम की स्थापना की जाएगीl मंत्री ने कहा की सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कटिबद है और यह दक्षता विकास निगम गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले बेरोज़गार युवाओं को रोज़गारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये प्राथमिकता दी जाएगी और उनके लिए रोजगार के नये नये अवसर पैदा करेगीl
शहरी विकास मंत्री ने कहा की आगामी पांच वर्षों में प्रदेश को एक पूर्ण विकसित राज्य बनाने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है तथा ग्रमीण एवं शहरी क्षेत्रों की आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिये दीर्घकालीन योजनाएं तैयार की जाएंगी ताकि इन योजनाओं का आम आदमी को लाभ मिल सके।
ग्रामीण आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिये प्रदेश में आधुनिक दुग्ध विधायन सेंटर स्थापित किये जाएंगे। इसके अतिरिक्त दुग्ध उत्पादकों को दूध का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिये एक उपयुक्त दुग्ध विपणन नीति बनाई जाएगी ताकि किसान का रूझान दुग्ध उत्पादन की ओर बढ़ सके प्रदेश के सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2013 से निःशुल्क परिवहन सेवा प्रदान करने के निर्णय से राज्य के 11 लाख से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। प्रदेश सरकार लोगों को स्वच्छ, पारदर्शी और भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन प्रदान करने के लिये कृतसंकल्प है और सरकार ने अपने चुनावी घोषणापत्र को सरकारी नीति दस्तावेज़ बनाकर इसे कार्यरूप देना कर दिया हैl