प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ने पहली बार पत्रकारों ने रुबरुह होते हुए प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए वह रोड मैप तैयार करने की बात कहीl उन्होंने कहा की यह रोड मैप पार्टी की नीतियों के अनुरूप होगा और पार्टी को हर स्तर पर मज़बूत बनाने के लिए नीतिगत होगाl

उन्होंने कहा कि वह पार्टी में सबको साथ लेके चलेंगे और पार्टी के हित के लिए अगर कड़े कदम उठाने पड़े तो वह ऐसा करने में भी बिलकुल नहीं हिचकिचाएंगेl उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं होगीl

उन्होंने कहा कि वह पार्टी को मजबूती देने के लिए सबकी भागीदारी सुनिश्चित करेंगेl उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के आशीर्वाद और मार्गदर्शन के साथ साथ युवाओं के जोश कि भी ज़रूरत है और सब कार्यकर्ताओं को पार्टी में सुचारू रूप से गतिशील बनाने के लिए वह हर संभव कोशिश करेंगेl सुखविंदर सिंह ने जल्द ही ब्लाक व जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक बुलाने कि भी बात कही और उसके बाद प्रदेश स्तरीय अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा।

अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने महिलाओं कि पार्टी में भागीदारी सुनिश्चित करने कि बात भी कही और कहा कि इसके लिए वह पार्टी स्तर पर महिला जागरूकता के लिए भी कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

सुखविंदर सिंह ने कहा कि उनकी अध्यक्षता वाली कांग्रेस समिति पार्टी और सरकार के बीच एक कड़ी का काम करेगीl अपने पहले वक्तव में सुखु ने कहा कि वह पार्टी को हर ज़िले में मजबूत करेंगे, इसके लिए कैबिनेट मंत्रियों व विधायकों से भी विचार-विमर्श करेंगे।

उन्होंने अपने गृह ज़िले व संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही और विश्वास दिलाया कि वह इसके लिए गंभीर प्रयास करेंगेl उन्होंने कहा कि अग्रिम संगठनों को और सक्रिय किए जाने की जरूरत है और इससे अपने मुताबिक चुस्त दुरुस्त करने के लिए इनमें फेरबदल के भी संकेत दिए।