मंत्री पद पर बने रहते हुए निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं
जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने कहा कि भाजपा सरकार के एक मंत्री की विजिलेंस द्वारा जांच किए जाने पर मंत्री को तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए l कांग्रेस नेता ने अपने बयान में कहा कि भाजपा नैतिकता की दुहाई देने वाली भाजपा सरकार को ऐसे संवेदनशील मामले पर नैतिकता का परिचय देते हुए मंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए वरना नैतिकता पर भाजपा का पाठ मात्र ढोंग साबित होगा l
छाजटा ने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित किए हैं इस पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वास्थ्य विभाग में नाम आने से इस्तीफा अब मंत्री भी जांच के घेरे में आ गए हैं ।
कांग्रेस शिमला ग्रामीण अध्यक्ष ने आरोप लगाया की सरकार की नाक के नीचे लगातार विभागों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है लेकिन सरकार मौन धारण करके मजबूर नज़र आ रही है। करोना संकटकाल मैं स्वास्थ्य विभाग के कारनामों से जहां प्रदेश शर्मसार हुआ है वहीं राजस्व विभाग भी आज भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में है l
छाजटा ने कहा कि जिस तरह से प्रशासन बेलगाम हुआ है और अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जा रहे हैं उससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा सरकार की प्रशासन पर पकड़ नहीं बन पाई है l ऐसी स्थिति में जनता को नुकसान उठाना पड़ रहा है और भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद हैं उन्होंने कहा कि मंत्री के विरुद्ध जांच शुरू होने पर मुख्यमंत्री को पहले संबंधित मंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए था ओर निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए ।
एक तरफ मंत्री पद पर बने हुए हैं दूसरी तरफ निष्पक्ष जांच की उम्मीद कैसे की जा सकती है।।