शहरी विकास, नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा की सकोह स्कूल में अगले शैक्षणिक सत्र से जमा दो कक्षा फिर से आरम्भ की जायेगीl शर्मा ने कहा की पूर्व भाजपा सरकार के दौरान इस स्कूल का दर्जा घटाकर हाई स्कूल किया गया था। जिस कारण इस क्षेत्र के बच्चों को जमा दो की शिक्षा ग्रहण करने के लिए धर्मशाला आना पड़ता थाl

सुधीर शर्मा जो की स्थानिया विधायक भी है ने कहा की प्रदेश की 90 प्रतिशत आबादी गांव में रहती है। जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लोगों की आवश्कता के अनुरूप योजनाएं तैयार की जा रही हैं, ताकि प्रदेश के सभी गांव समृद्व एवं खुशहाल बनेंl

मंत्री ने कहा की सकोह क्षेत्र में बिजली की समस्या के निदान हेतू इसे धर्मशाला विद्युत सब-स्टेशन के साथ तीन दिन के भीतर जोड़ दिया जायेगा, जिसके लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये हैl उन्होंने विश्वास दिलाया की सकोह क्षेत्र में पानी की समस्या के निदान हेतू शीघ्र ही प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं वर्तमान में सकोह पेयजल योजना के साथ चैतडू एवं सराहा गांव को जोड़ा गया है तथा सरकार द्वारा चैतडू एवं सराहा के लिए एक करोड़ रूपये की लागत से अलग योजना तैयार की जा रही हैं जिसके बनने के उपरांत सकोह पेयजल योजना से इस क्षेत्र में पर्याप्त पानी उपलब्ध होगाl प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत में पशु औषधालय खोलने की योजना तैयार की जा रही है तथा इस योजना के तहत् सकोह में भी शीघ्र नया पशु औषधालय खोला जायेगाl

सुधीर शर्मा कहा की धर्मशाला शहर के लिए 12 करोड़ रूपये की लागत की एक वृहद्व पेयजल योजना तैयार की गई हैं जिसके लिए सरकार द्वारा शीघ्र धनराशि उपलब्ध करवाई जायेगी तथा इसके बनने से शहर के 25 हजार लोगों को लाभ मिलेगा तथा शहर में पेयजल की स्थाई समाधान होगाl इस योजना में अग्निशमन के लिए भी विशेष प्रावधान किया गया हैं ताकि आगजनी जैसी घटनाओं के दौरान फायरब्रिग्रेड़ को पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकें। नम्बर चार में हल्के वाहनों की आवाजाही हेतू पुली तैयार करने के लिए लोक निर्माण विभाग को प्राक्कलन तैयार करने के निर्देंश दिये हैंl

अपने विधानसभा क्षेत्र के दोरे के दोरान उन्होंने खनियारा का भी दोरा किया और लम्बे अरसे से हो रही वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनियारा खास में विज्ञान की कक्षाओं की मान को पूरा करते हुए आगामी शैक्षणिक सत्र से आरम्भ करने की घोषणा कीl इसके साथ सहत खनियारा के प्राचीन मंदिर इन्द्रू नाग एवं अघंजर महादेव को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की बात कहीl

सुधीर शर्मा ने खनियारा के लिये भी नई पेयजल योजना तैयार करने को कहा और इसके अतिरिक्त इसके आसपास के गांवों में जहां पर पुरानी पाइपों व फिल्टर इत्यादि को बदलना आवश्यक होगा, विभाग को आवश्यक निर्देश जारी कियेl खनियारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सुदृढ़ करके इसमें पुनः 10 बिस्तर की सुविधा उपलब्ध करने के लिया भी आदेश दिए।

शहरी विकास, नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा लोगों से आग्रह है कि सरकार द्वारा जो भी विकास कार्य करवाये जाते हैं उसमें अपना रचनात्मक सहयोग दें ताकि गुणात्मक विकास कार्य होने से इसका कई वर्षों तक लोगों को लाभ मिल सकेंl