Kaul Singh

शिमला: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व राजस्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने आज यहां गेयटी थियेटर में भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्र स्तरीय हास्य मिश्रित कवि दरबार में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ।

इस अवसर पर श्री कौल सिंह ठाकुर ने लोगों से नैतिकता व मूल्यों को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया । हमें सकारात्मक दृष्टिकोण अपना कर अपने लक्ष्य की ओर निरन्तर बढ़ते रहना चाहिए ताकि देश की उन्नति व विकास में सक्रिय भूमिका अदा कर सकें ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्यण मंत्री ने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस ऐसा पावन अवसर है जब हम अपने उन महान नेताओं और स्वतन्त्रता सेनानियों को अपनी श्रद्धांजली अर्पित करते हैं जिन्होंने विदेशी नियन्त्रण से भारत को आजाद करने के लिए अनेक बलिदान दिए और अपने जीवन न्यौछावर कर दिए ।

कौल सिंह ठाकुर ने इस आयोजन के लिए भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने कविता पाठ भी किया ।

इससे पूर्व उन्होंने भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग की पुस्तक ‘‘हिमाचल प्रदेश में स्वतन्त्रता संग्राम का इतिहास ’’ का विमोचन भी किया ।
Dinesh Malhotra

निदेशक भाषा, कला एवं संस्कृति अरूण कुमार शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत तथा उन्हें सम्मानित किया ।

इस अवसर पर उपायुक्त शिमला दिनेश मल्होत्रा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) डी.के रत्तन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकाॅल) नीरज कुमार, विभिन्न राज्यों से पधारे कविगण और गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Kaul Singh Thakur