शिमला: उपायुक्त शिमला दिनेश मल्होत्रा ने बताया कि खाध एवं आपूर्ति विभाग के माध्यम से जिला शिमला में उचित मूल्य की दुकानों से चीनी का सितम्बर से नवम्बर तक का कोटा जारी कर दिया गया है । जिसमें प्रति माह 600 ग्राम प्रति व्यकित चीनी की दर से तीन माह की चीनी उपभोक्ता को उपलब्ध करवार्इ जाएगी । अक्तूबर माह के लिए प्रति व्यकित 600 ग्राम चीनी के स्थान पर 750 ग्राम चीनी त्यौहार सीजन के उपलक्ष में दी जाएगी । इन तीन महीनों के लिए प्रति व्यकित एक किलो 950 ग्राम चीनी उपभोक्ता को उपलब्ध होगी ।
उन्होंने बताया कि जिला शिमला में जून से अगस्त तक उपभोक्ताओं को पहले ही 13900 कि. चीनी वितरित की जा चुकी है । एक से दो सदस्यों वाले राशन कार्ड पर उड़द की दाल, तीन सदस्यों पर उड़द तथा चने की दाल तथा पांच और उससे ऊपर वाले सदस्यों वाले राशन कार्ड पर उड़द, दालचना तथा मूंग की दाले उपलब्ध करवार्इ जाएगी । उपभोक्ता राशन के वितरण के सम्बन्ध में कोर्इ भी शिकायत जिला नियन्त्रक खाध आपूर्ति विभाग दूरभाष नम्बर पर 2657022 पर कर सकते हैं ।