चुनाव के दौरान शत प्रतिशत मतदान सुनुश्चित करने के लिए आवश्यक है की निर्वाचन अधिकारी मतदाताओं के पंजीकरण में सही जानकारी दर्ज करवाएं ताकि स्वतन्त्र व् निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के प्रबंधन में कोइ भी असुविधा न होl यह जानकारी उपयुक्त दिनेश मल्होत्रा ने निर्वाचन विभाग के क्षेत्रीय केंद्र द्वारा बचत भवन में आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला के दुसरे दिन के सत्र की अध्यक्षता चार दिवसीय कार्यशाला के दुसरे दिन के सत्र की अध्यक्षता करते हुए दीl

उन्होंने कहा की निर्वाचन अधिकारीयों को यह भी देखना होगा की मतदाताओं के दो जगह पर मतदाता पहचानपत्र न बन सकेl उन्होंने कहा की पोस्टल बेल्ट प्रक्रिया में भी जानकारी सही होनी चाहिए ताकि उसे प्रयोग करने वाला मतदाता लोकतंत्रिक चुनाव प्रणाली में अपनी भागीदारी के प्रति गौरव महसूस क्र सकेl

आज कार्यशाला में अमित शर्मा ने मतदाताओं के ऑनलाइन पंजीकरण व् मतदाता प्रबंधन कार्यक्रम के बारे में विस्तार में चर्चा की व् जानकारी प्रदान कीl मतदाता जागरूकता कार्यक्रम व् उनकी भागीदारी विषय पर नीरज शर्मा ने जानकारी दीl नायब तहसीलदार राजेन्द्र शर्मा ने पोस्टल बैलेट पेपर विषय पर जानकारी दी जबकि बूथ स्तर के अधिकारिओं की भूमिका विषय पर उपमंद्लाधिकारी सोलन ने ई वी एम् से सम्बंधित जानकारी प्रदान कीl

Previous articleSingle Window Clearance & Monitoring Authority approves proposals worth Rs. 78.42 crore
Next articleTwo heli-service operators presses for helicopter service for Manimahesh
The News Himachal seeks to cover the entire demographic of the state, going from grass root panchayati level institutions to top echelons of the state. Our website hopes to be a source not just for news, but also a resource and a gateway for happenings in Himachal.