विधान सभा के लिए चुने जाने पर चौपाल के नवनियुक्त विधायक बलवीर वर्मा ने क्षेत्र की समस्त जनता को धनवाद किया है और उनकी सभी समस्याओं का उचित और स्थाई समाधान करने के लिए अपनी कतिबधता को जताया हैl
बलवीर वर्मा ने बताया की कई दशकों की राजनेतिक उपेक्षा के चलते चौपाल हलके का विकास तुलनात्मक दृष्टि से दुसरे हलकों से नगण्य हुआ है और उनकी प्राथमिकताएं क्षेत्र में सड़कों का विकास, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य व् शिक्षा की बेहतर सेवाएं प्रदान करना होंगीl
वर्मा ने कहा की चौपाल के दूरदराज़ के इलाकों में अभी भी सड़क, नियमित पानी और बिजली की समस्या विकट है और उनकी प्राथमिकता इन सभी गाँव को सड़क सुविधा से जोड़ने की है और इसके लिए विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाएंगे। विधायक ने कहा की सैंज-देहा-चौपाल-फिड़गपुल सड़क को डबल लेन बनाने के लिए वह शीघ्र ही सीएम से मिलेंगे और प्राथमिकता के आधार पर इसे बनाने की मांग करेंगेl चौपाल की चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं को भी सुधरने के लिए विधायक जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे और चौपाल स्थित सिविल अस्पताल में डाक्टरों के अतिरिक्त पद सृजित करने और दूरदराज़ के क्षेत्र में नयी डिस्पेंसरी खोलने की भी मांग उठाएंगे।
बलवीर वर्मा ने कहा की मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद व् कुशल नेतृत्व के बल पर वह चौपाल के विकास को गति प्रदान करने में हर संभव कार्य करेंगेl उन्होंने विश्वास दिलाया की वह चौपाल, जो की पिछले कई दशकों से राजनेतिक उपेषा का शिकार हुआ है, में विकास के कामों को गती प्रदान करेंगेl