ठियोग: जिला प्रशासन,स्वास्थ्य तथा समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, के संयुक्त तत्वाधान में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठियोग में विशेष विकलांगता जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में ठियोग तथा आसपास के क्षेत्रों के 99 विकलांग व्यकितयों ने अपना पंजीकरण करवाया ।

अतिरिक्त उपायुक्त शिमला डी.डी.शर्मा ने बताया कि इस शिविर में 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता प्रमाणित होने पर 41 विकलांगो को विकलांगता पहचान पत्र प्रदान किए गए ।

इस शिविर में अध्यक्ष, जिला चिकित्सा बोर्ड रिपन डा. राकेश गोयल, बाल चिकित्सक विशेषज्ञ डा.बिशेष नेगी, नेत्र विशेषज्ञ डा0 आर0एस0राणा, मनोरोग विशेषज्ञ प्रवीण भाटिया, कान एवं ने़त्र विशेषज्ञ डा.पुषिपन्द्र, असिथ विशेषज्ञ डा. रविन्द्र मोक्टा द्वारा शिविर में आये विकलांगों के स्वास्थ्य की जांच की गर्इ तथा 41 पात्र व्यकितयों को विकलांगता पहचान पत्र जारी किए गए।

जिला कल्याण अधिकारी ओंकार चंद ने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ।

Previous articleHimachal assembly winter session adjourned sine die
Next articleShimla MC working against cricket academy with malafide intentions: HPCA
Rahul Bhandari is Editor of TheNewsHimachal and has been part of the digital world for last 15 years.