शिमला: शिमला जिला के दूरदराज में चिड़गांव क्षेत्र के सण्डासू में समाजिक न्याय अधिकारिता विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से अक्षमता जांचने के लिए विशेष विकलांगता आकलन शिविर लगाया गया जिसमें चड़गांव तथा आस-पास 498 व्यकितयों ने इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य जांच करवायी।
यह जानकारी देते हुए जिला कल्याण अधिकारी ओंकार चन्द ने बताया कि शिविर के दौरान 84 व्यकितयों की अक्षमता 40 प्रतिशत से अधिक पायी गयी इन सभी व्यकितयों को मौके पर मैडिकल बोर्ड द्वारा अक्षमता प्रमाण पत्र जारी किए गए । उन्होंने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से मैडिकल बोर्ड दूरदराज के क्षेत्रों में जाकर लोगों की अक्षमता की जांच करता है और उन्हें प्रमाण पत्र दिए जाते हैं ताकि अक्षम पाए गए व्यकित सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके ।