जिला शिमला की पंचायती राज संस्थाओं के त्रिस्तरीय उपचुनाव में आज नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन 9 विकास खंडो के 24 पदो के लिए नामांकन भरे गये । इन विकास खंडों में 24 पद रिक्त थे जिनमें से 14 पदो पर केवल एक ही प्रत्याशी ने नामांकन भरा । 10 पदो पर चुनाव होना बाकी है ।

यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त शिमला दिनेश मल्होत्रा ने बताया कि इन 14 वार्ड सदस्यों में शामिल हैं विकास खंड मशोबरा के ग्राम पंचायत थडी वार्ड नं. 7, विकास खंड ठियोग ग्राम पंचायत क्लींडा वार्ड न0 5, ग्राम पंचयात बणी वार्ड नं0 4, विकास खंड ननखडी में ग्राम पंचायत क्लीेंडा मझेवटी, विकास खंड रामपुर की ग्राम पंचायत रचोली वार्ड नम्बर 6 इसी खंड की ग्राम पंचायत फांचा वार्ड नम्बर 4, विकास खंड जुब्बल कोटखार्इ की ग्राम पंचायत धार वार्ड नम्बर 3, मैम्बर कोट कायना, वार्ड नम्बर 5, ग्राम पंचायत बढाल वार्ड नम्बर 6, ग्राम पंचायत कुडु, वार्ड नम्बर 1 विकास खंड रोहडू ग्राम पंचायत अढाल वार्ड नम्बर 6, ग्राम पंचायत भलूण, विकास खंड बसंतपुर ग्राम पंचायत रेवग, वार्ड न0 5 के सदस्य हैं ।

विकास खंड नारकंडा की मलैंडी ग्राम पंचायत के प्रधान पद भी तथा विकास खंड चौहारा की ग्राम पंचायत खरशाली वार्ड नम्बर 2 में किसी भी व्यकित द्वारा नामांकन पत्र नहीं भरा गया जिससे यह पद रिक्त ही रहेगा ।

जिन विकास खंडो में एक से अधिक प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भरा गया है उनमें जिला परिषद शिमला वार्ड संख्या 22 मशोबरा में अंतिम दिन कुल 15 लोगों द्वारा नामांकन भरे गये । गा्रम पंचायत बागी विकासखंड मशोबरा के उप प्रधान पद पर पांच लोगों द्वारा नामांकन पत्र भरे गये । मैम्बर गा्रम पंचायत चमयाणा वार्ड नम्बर 6 लिए 2 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भरा गया। विकास खंड छौहारा की ग्राम पंचायत चढगांव के वार्ड नम्बर 3 के लिए 2 नामांकन पत्र भरे गये हैं । विकास खंड रामपुर के गा्रम पंचायत डंसा के वार्ड नम्बर 4 के लिए 3 नामांकन पत्र भरे गए । इसी विकास खंड की वार्ड संख्या 3 डंसा में 5 नामांकन पत्र भरे गए । जुब्बल कोटखार्इ विकास खंड की कुडडू वार्ड नम्बर 5 के लिए 4 लोगों ने नामांकन पत्र भरे गए । इसी विकास खंड की ग्राम पंचायत बखोल के वार्ड नम्बर 2 में 3 लोगों ने नामांकन पत्र भरे । विकासखंड बसंतपुर की ग्राम पंचायत हिमरी के उपप्रधान के लिए 6 लोगों द्वारा नामांकन पत्र भरे गए ।

उपरोक्त कुल 24 रिक्त स्थानों में से 14 पदो पर केवल एक एक प्रत्याशी द्वारा ही नामांकन पत्र भरा गया हैै जिसमें 1 प्रधान तथा 13 पंचायत सदस्य हैं । ।0 पद ऐसे हैं जिसमें 1 से अधिक व्यकित द्वारा नामांकन पद भरा गया है । 23 सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी । 25 सितम्बर को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गर्इ है ।