सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य तथा बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स फल उत्पादक क्षेत्रों से आए प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में बागवानो को आश्वस्त किया की बर्फ़बारी से हुए नुक्सान के पुरे आंकलन होने के बाद उन्हें उचित राहत प्रदान की जायेगीl
बागवानी मंत्री ने बताया की गत दिनों प्रदेश के उपरी क्षेत्रों में हुई भरी बर्फवारी से अकेले शिमला में ही बागवानो को लगभग 103 करोड़ रूपये का नुक्सान हुआ है, जबकि चंबा जिले में करीब १ करोड़ के नुक्सान का आंकलन हुआ किया गया हैl प्रदेश सरकार ने इस बारे में सम्बंधित जिलों के राजस्व एवं बागवानी अधिकारिओं को नुक्सान का जायजा लेकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थेl अन्य फल उत्पादकों क्षेत्र में बहे नुक्सान का जायजा लिया जा रहा है, जिसके पश्चात् ही केंद्र सरकार को रिपोर्ट दी जायेगी ताकि बागवानो को उचित राहत प्रदान की जा सकेl
स्टोक्स ने फल उत्पादक प्रतिनिधिमंडलकहा से कहा की प्रदेश सरकार बागवानो के हित में मानक यूनिवर्सल कार्टन के प्रयोग को अवयाशक बताते हुए इसके लिए ठोस प्रयास की बात कहीl मंत्री ने कहा की पूर्व सरकार से भी उन्होंने इस पर प्रयोग को सुनिश्चित बनाने के लिए उन्होंने मामला उठाया था, लेकिंग इस बावत पूर्व सरकार ने इस बावत कोइ भी उचित कदम नहीं उठायाl उन्होंने कहा की की प्रदेश सरकार विधानसभा में इस बजट सत्र में मानक यूनिवर्सल कार्टन के उपयोग को सुनिश्चित बनाने के लिए विधेयक लायेगी ताकि प्रदेश का बागवान अन्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा क्र सके और उसके उत्पाद का उचित मुल्य मिल सकेl मंत्री ने कहा की इस तरह के कार्टन को बनाने के लिए वह निजी निवेशकों को यंहा अपनी इकाईया स्तापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगाl
स्टोक्स ने कहा की राज्य के सेब उत्पादक क्षेत्र में लगभग 3500 करोड़ की सेब की पैदावार होती है और राज्य की आर्थिकी के सेब का महतवपूर्ण योगदान हैl उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार सेब उत्पादकों के हितों की सुरक्षा करने के लिए कृतसंकल्प हैl उन्होंने आगे कहा की विदोशो से आने वाले सेबों पर वह आयत शुक्ल बदने पर भी केंद्र सरकार के साथ मामला उठाएंगीl मंत्री ने कहा की सेब की पैदावार बदने और नवीनतम तकनीक को लेन के लिए भी वह ज़रूरी और कारगर कदम उठाएंगीl
उन्होंने पराला में बनने वाली फल व् सब्जी मंडी के बंद होने या इसके किसी और स्थान पर स्थानांतरित होने की अटकलों को भी बेबुनियाद बताया और कहा की कोइ बहे फैसला किसानो व् बागवानो की राय के बाद ही लिया जायेगाl स्टोक्स ने कहा की पराला फल व् सब्जी मंडी के लिए केन्द्रीय वित् पोषण से ज़रूरी संसाधन जुटाए जायेंगे और इसे पूर्ण सूप से व्यावहारिक बनाने के लिए किसानो व् बागवानो से भी प्रतिपुष्टि ली जायेंगी और उनकी प्रतिपुष्टि के बाद ही उचित कदम उठाये जायेंगेl
विद्या स्टोक्स ने आरोप लगाया की पूर्व सरकार ने महतवपूर्ण पहलुओं को नज़रंदाज़ कर इसके निर्माण की घोषणा तो कर दी लेकिन पांच साल तक कोइ विशेष काम नहीं हुआl स्टोक्स ने आश्वासन दिलाया की कांग्रेस सरकार इसके पहले चरण का काम जल्दी ही पूरा कर बागवानो को लाभान्वित करेगीl
बागवानी मंत्री ने कहा की सरकार एंटी हेल नेट को बढावा देगी और इसके प्रभावी तरीके से किरान्वित करने के लिए सरकार बागवानो को 80 से 90 प्रतिशत तक उपदान देने पर भी विचार कर रही हैl इस अवसर पर जुब्बल कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर भी उपस्थित थेl