जिला शिमला में माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत इस वर्ष अनुसूचित जाती वर्ग के गरीब परिवारों की ४११ महिलाओं के लिए ५ लाख ३४ हज़ार ३०० रूपये की उपदान राशी अगस्त माह तक स्वीकृत की जा चुकी हैl
ये जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी शिमला आर पी चौहान ने बताया की इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाती के गरीब परिवार की महिलाओं को जिनके पास खाना पकाने की गेस कोनेक्शन नहीं है उन्हें गेस कोनेक्शन एवं चूल्हा खरीदने के लिए पचास प्रतिशत की राशी उपदान के रूप में सरकार द्वारा अदा की जाती हैl
उन्होंने आगे बताया की जिला शिमला में इस योजना के अंतर्गत इस वर्ष अनुसूचित जाती वर्ग के गरीब परिवारों की ६०० महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है l रामपुर की ६२, ठियोग, रोहरू, जुब्बल-कोटखाई की ७५-७५, चोपाल की ५५, कसुम्पटी की ४८, शिमला ग्रामीण की २१ महिलाओं को गेस कोनेक्शन की सुविधा प्रदान की गई हैl
उन्होंने बताया की गरीबी रेखा से निचे गुज़र बसर करने वाले इन् परिवारों की महिलाओं को इंधन लकड़ी के प्रयोग से घर में पैदा होने वाले धुएं से होने वाले प्रदुषण से निजाद मिलेगी जो स्वच्छ पर्यावरण के लिए सहायक होगाl