पूर्व मुख्यमंत्री व् नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने मण्डी लोकसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जयराम ठाकुर के समर्थन में लारजी व् बलिचोकी में जनसभाओं को सम्बोधित कियाl इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री रविंदर रवि, खिमी राम शर्मा, भजपा प्रदेश महामंत्री रंधीर शर्मा के साथ बंजर विधानसभा व् सिराज के भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित थेl

अपनी जनसभाओं में केंद्र की सरकार पर बरसते हुए धूमल ने कहा की वर्तमान यूपीए सरकार ने भरष्टाचार के तमाम सीमाँए लाँघ दी हैl धूमल ने आरोप लगाया की यह सरकार आजादी की बाद सबसे भरष्ट सरकार है और इसका सत्ता में रहना देश के भविष्य के लिए घातक हो गया हैl महंगाई और भरष्टाचार के लिए कांग्रेस को जिमेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा की महंगाई और कांग्रेस जुड़वाँ बहने है और एक को चुनने पर दूसरी मुफ्त में मिलती हैl भाजपा नेता ने आरोप लगाया की इस सरकार के शासनकाल में हुए घोटालों ने देश को खोखला करके कर दिया हैl प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा की इसकी कथनी और करनी में बड़ा अंतर हैl उन्होंने कहा की कांग्रेस विधानसभा में कुछ और कहती है और जनसभाओं में कुछ औरl

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा की कांग्रेस सरकार प्रदेश के हितों को सुरक्षित करने में पूरी तरह असफल रही हैl कांग्रेस सरकार बी बी ऍम बी से प्रदेश के हिस्से में आने वाला 4500 करोड़ रूपये और चंडीगढ़ से 7.19 प्रतिशत का हिस्सा लेने में भी असफल रही हैl धूमल ने आद्योगिक पैकेज को वापिस लाने में भी असफल रहने का आरोप कांग्रेस पर लगायाl

प्रेम कुमार धूमल ने कहा की राशन के डिपुओं से राशन गायब हो चूका है और सरकार बेरोजगार युवाओं पर भी राजनीति कर रही हैl धूमल ने आरोप लगे की बेरोज़गारी भता न देकर कांग्रेस ने बेरोजगारों को ठगा हैl धूमल ने आरोप लगाया की सरकारी नौकरियों में भर्तियाँ भी बंद कर दी गयी हैl

लोगों को सम्बोधित करते हुए धूमल ने कहा की चुनाव के समय प्रत्याशी को उसकी क्षमता के आधार पर परखना ज़रूरी है और उन्होंने आगे कहा की कांग्रेस के प्रत्याशी और भाजपा के जयराम ठाकुर में तो दिन और रात का अंतर हैl धूमल ने कहा की जय राम ठाकुर लोगों से जुड़े साधारण व्यक्ति है मण्डी हलके से जुडी समस्याओं से पूरी तरह अवगत हैl भाजपा नेता ने लोगों से अपील की की 23 जून को प्रत्याशी की क्षमता के अनुरूप ही चुनेl