चौपाल में पंचायत समिति अध्यक्ष के साथ चल रही खींचतान शुक्रवार को चुनाव के बाद थम गई। बैठक में समिति अध्यक्ष सुशील चौहान के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सदस्यों के बीच पास हो गया है। अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में 22 में से 21 सदस्यों ने भाग लिया। एक सदस्य नारायण सिंह बैठक से अनुपस्थित रहे।

अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में समिति अध्यक्ष सुशील चौहान के खिलाफ 11 मत पड़े और पक्ष में सिर्फ नौ सदस्यों ने वोट डाले। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। अब 15 दिन के भीतर नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।

अब कांग्रेस समर्थित सदस्य का अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय ही लगता है पर ब्लाक कांग्रेस में कलह के चलते अभी तक किसी एक नाम पर सहमती नहीं बन पाई है। आज चौपाल में ब्लाक कांग्रेस की चिंतन बैठक में भी पंचायत समिति अध्यक्ष पर चर्चा हुई जिसमे कई सदस्यों पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया गयाl