जिला निर्वाचन अधिकारी, मण्डी देवेश कुमार के बताया की मण्डी निर्वाचन क्षेत्र जिसके तहत मण्डी जिला के 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आते है , में आचार संहिता के उलंघन से सम्बंधित विशेष मामलों पर विचार करने तथा राजनैतिक पार्टियों एवं चुनाव प्रत्याशियों के परामर्श एवं मार्गदर्शन के लिए स्टैंडिंग कमेटी का गठन किया गया हैl उन्होंने बताया की मण्डी जिला का पूरा क्षेत्र इस कमेटी के अधिकार क्षेत्र के अनतेरगत रहेगाl उन्होंने बताया की कमेटी के अध्यक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपयुक्त होंगे जबकि अतिरिक्त उपयुक्त, पुलिस अधीक्षक मण्डी मान्यता प्राप्त तथा पंजीकृत राजनैतिक पार्टियों के प्रधान व् सचिव तथा लोक संपर्क अधिकारी इस समिति के सदस्य होंगेl उन्होंने बताया की इन चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन करवाए जाने हेतु यह समिति समय समय पर बैठक का आयोजन करती रहेगीl बहरहाल समिति की पहली बैठक 29 मई को शाम 4 बजे राखी गयी हैl
देवेश कुमार ने बताया की जिला स्तरीय एक्सपेंडीचर मोनिटरिंग कमिटी का गठन भी किया गया हैl उन्होंने बताया की इस कमेटी के अध्यक्ष अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मण्डी होंगे जबकि जिला मण्डी के सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी इस समिति के सदस्य होंगेl उन्होंने बताया की एक्सपेंडीचर प्रवेक्षक इस समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य होंगेl
प्रत्याशियों की सूचि के सत्यापन हेतु चार सदस्यीय समिति का गठन
जिला निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने बताया की मण्डी निर्वाचन क्षेत्र से लोक सभा उप-चुनाव के प्रत्याशियों की सूचि के सत्यापन एवं छटनी हेतु एक चार सदस्यि समिति का गठन किया गया हैl उन्होंने बताया की की अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, तहसीलदार निर्वाचन, जिला लोक संपर्क अधिकारी तथा जिला भाषा अधिकारी इस समिति में शामिल किये गए हैl