केन्द्रीय सूचना आयोग 2 सितम्बर को डी . आर . डी . ओ . भवन नई दिल्ली में अष्टम वार्षिक सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं। भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 2 सितम्बर को डी. आर. डी. ओ. भवन में सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
लाहौल के उदयपुर उपमंडल के मडग्राम गांव के आर. टी. आई. कार्यकर्ता और जाने माने युवा वकील सुदर्शन ठाकुर को केन्द्रीय सूचना आयोग (CIC) ने नई दिल्ली में आर. टी. आई.(RTI) सम्मेलन के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया है।
गौरतलब है सुदर्शन ठाकुर ने आर टी आई के माध्यम से सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार उजागर किया और कई अफसरों को करप्शन करने का सज़ा दिलाया। ठाकुर ने आर. टी. आई. से कोकसर के पास स्टोन क्रशर को बंद कराया, उदयपुर खेल स्टेडियम, हेलिकोप्टर सीट गोटाला के सभी जानकारी आर टी आई से निकाली।
पिछले तीन सालों में ठाकुर ने राष्टपति भवन, मुख्य सचिव, डी जी पी से लेकर उपमंडल स्तर पर लगभग तीन सो आर टी आई आवेदन देकर जानकारी ली है।