ऊना, 29 मई : डीसी अभिषेक जैन ने आज यहां जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया कि पहली जून से मनरेगा की दिहाड़ी सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा होगी।
जैन ने कहा कि वर्ष 2012-13 के दौरान मनरेगा के तहत जिला में 70 हजार 578 जॉब कार्ड जारी किए गए जिनमें 16 हजार 579 परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने व पारदर्शिता के साथ फंड का इस्तेमाल करने का आह्वान किया।
मनरेगा के तहत किए जा रहे भू-सरंक्षण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि 24 में से 4 कार्य पूरे हो चुके हैं और 20 कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा मनरेगा में कृषि विभाग के 41 में से 18, वन विभाग के 14 में से 12, लोक निर्माण विभाग के 217 में से 102 और सिंचाई व जन स्वास्थय विभाग के 84 में से 20 कार्य पूरे हो चुके हैं। उन्होंने लंबित पड़े कार्यों को तेजी से पूरा करने के भी निर्देश दिए। बैठक में एडीसी दर्शन कालिया, परियोजना अधिकारी व जिला के सभी खंड विकास अधिकारी उपस्थित थे।