सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल धनीराम शाण्डिल ने आज चौपाल मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा स्वम सहायक समूहों के लिए आयोजित ऋण मेले में शिरकत की और अपने संबोधन में कहा की अनुसूचित जाति एवं जनजाति निगम तथा यूको बैंक के सहयोग से जिला शिमला के चौपाल क्षेत्र के 9 स्वम सहायक समूहों को ऋण के रूप में 22 लाख 60 हज़ार रूपये की राशी प्रदान की गयी है जिसमे लगभग 113 पात्र लोग लाभान्वित हुएl
शाण्डिल ने चौपाल क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर सुलझाने की बात कहीl उन्होंने भरोसा दिलाया की मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा किए जा रहे कामों को और अधिक गति प्रदान करने के लिए वह केंद्र व् अन्य स्तरों पर अनुदान दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगेl
चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने कहा की सरकार क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सहयोग से चौपाल क्षत्र में सड़कों के निर्माण पर 25 करोड़ की राशी स्वीकृत करवाई है वंही नेरवा व् चोपाल हॉस्पिटल के लिए 50 बिस्स्तरों की घोषणा करवाने के सफल हुए हैl
बलबीर वर्मा ने कहा की चौपाल की सीवरेज समस्या से निपटने के लिए 50 लाख की राशी का प्रावधान किया गया है और 14 कमरों का चोपाल सदन का शिमला में निर्माण उनके व्यक्तिगत प्रयासों का नतीजा हैl उन्होंने कहा की वह चौपाल में बिजली की समस्या से निपटने के लिए 18 ट्रांसफार्मर लगाने में कामयाब हुए हैl उन्होंने मानव कल्याण सेवा समिति चौपाल को उनके जनकल्याण कार्यों के लिए शाबाशी दी और उनके सेवाकार्य की प्रगति के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 51 हज़ार देने की घोषणा भी कीl
पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट ने अपने संबोधन में परवाणू सेब मण्डी का जिक्र किया और आने वाले समय में चौपाल के नेरवा क्षेत्र में सेब मण्डी बनाने की बात कहीl इस अवसर पर मानव कल्याण सेवा समिति के निर्देशक व् सचिव केशवराम लोद्ता ने मुख्या अतिथि का स्वागत किया तथा समिति के कल्याणकारी कार्यों का ब्यौरा दियाl इस अवसर पर बी ड़ी सी अध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन मेहता, सरकारी अधिकारी और कांग्रेस पार्टी के सथानीय कार्यकर्ता मौजूद थेl